अल्मोड़ा जिले में स्थित स्याल्दे ब्लॉक की विनोद नदी में अवैध खनन होने की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इससे पहले ग्रामीण मौके पर पहुंचते उससे पहले ही माफिया ट्रॉली सहित फरार हो गए। ग्रामीणों ने मामले को लेकर प्रशासन से कार्यवाही की मांग उठाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि वल्मरा और तामाढौन गांव के पास विनोद नदी में बेखौफ अवैध खनन हो रहा है। खनन से भू-कटाव शुरू हो गया है। माफिया भूकटाव को रोकने के लिए बनाए गए चेकडैम के पत्थर भी ले उड़े हैं। रविवार को वल्मरा और तामाढौन के ग्रामीण अवैध खनन रोकने के लिए मौके पर पहुंचे तो माफिया ट्रॉली सहित मौके से फरार हो गए।