अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र में स्थित सूपाकोट के ग्रामीणों ने आज गुरुवार को मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि बीते साल आठ मई को ही सूपाकोट में आपदा आई थी। आपदा में गांव का प्राचीन नौला जमीदोज हो गया था। इसका ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से पुनर्निर्माण किया। गधरे की निकासी का मार्ग बह जाने से पानी घरों में घुस रहा है। गधेरे से संयुक्त परिवार के तीन घरों को खतरा बना हुआ है। बारिश से पूर्व चारों ओर बिखरे मलबे को नहीं हटाया गया तो हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांगों का संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है।
