अल्मोड़ा जिले की सबसे बड़ी ग्रामसभा कैहड़गांव में पेयजल संकट गंभीर समस्या बन चुका है। करीब 120 परिवार खर्चा कर विनोद नदी से घोड़े और खच्चरों से ढोकर पानी का इंतजाम कर रहे हैं। ग्रामीण 150 से 200 रुपये में 80 लीटर पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं। दरअसल मासी-मोहणा पंपिंग पेयजल योजना पुरानी हो गई है और विभाग एक दिन छोड़कर सिर्फ एक घंटा पेयजलापूर्ति कर रहा है लेकिन यह जल अपर्याप्त साबित हो रहा है। ऐसे में पानी की जरूरत पूरी करना मुश्किल हो रहा है। अब ग्रामीण विनोद नदी से 150 से 200 रुपये की दर से 80 लीटर पानी घोड़े और खच्चरों से मंगाने के लिए मजबूर हो गए हैं।
