अल्मोड़ा नगर में स्थित गांधी पार्क में राष्ट्र नीति संगठन के बैनर तले तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना जारी रखते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। सोमवार को धरने के बाद ग्रामीणों ने कई समस्याओं को लेकर सैनार, खत्याड़ी, पहल क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान के दौरान स्थानीय समस्याओं के निराकरण को लेकर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। उन्होंने शासन-प्रशासन से सड़क पर सोलिंग और डामरीकरण करने, कोसी नदी पर पुल का निर्माण, जीआईसी खूंट में पानी की व्यवस्था आदि की मांग की।
