अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के पोखरी, नौटानी, पनोला, सनियाकोट, तिलोरा, ग्वालाकोट, ज्युला, भागतोला, दाड़िमखोला, सकार आदि गांवों की 5000 की आबादी को उपचार मुहैया कराने वाले भाटनयालज्युला अस्पताल से जोड़ने वाली सड़क के सुधारीकारण को लेकर बार बार सरकार से गुहार लगाने के बाद भी सड़क की बदहाली का ठीक न होने ने ग्रामीणों का हौसला तोड़ दिया है। बता दे की भाटनयालज्युला अस्पताल इस गांवों के उपचार का मुख्य केंद्र है।ग्रामीणों ने बैठक कर सड़क निर्माण न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि एक किमी सड़क न बनने से उन्हें मरीजों, गर्भवतियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 10 किमी यानी 10 गुना फेरा लगाना पड़ रहा है। यदि अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे से अस्पताल तक सिर्फ एक किमी सड़क का निर्माण होता तो उन्हें यहां पहुंचने के लिए लंबा सफर तय नहीं करना पड़ता। लंबे समय से वे सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है। ग्रामीणों ने भाटनयालज्युला विकास समिति के बैनर तले बैठक की। उन्होंने कहा कि वे अब सड़क के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।