बीते दिनों हुई भारी बारिश की वजह से चीन सीमा को जोड़ने वाली टनकपुर-तवाघाट सड़क खुलने से धारचूला की तीनों घाटी दारमा, व्यास, चौंदास के ग्रामीणों और सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीण क्षेत्र की 30 सड़कें अभी भी मलबा गिरने, भूस्खलन से बंद पड़ी हैं। सड़क खुल तो गई है लेकिन बारिश होने पर फिर से मलबा, बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है। दारमा घाटी को जोड़ने वाली तवाघाट-सोबला-ढाकर सड़क भी बीआरओ ने खोल दी है। वहीं, बुंगबुंग-सिमखोला को जोड़ने वाला 45 फुट लंबा लकड़ी का पुल बह गया था। इससे 50 से अधिक परिवारों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।