अल्मोड़ा के चामी अड़चाली बमन स्वाल मोटर मार्ग में लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड अल्मोडा द्वारा इन दिनों चल रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है। मार्ग पर इस्तेमाल होने वाले डामरीकरण की गुणवत्ता बिल्कुल खराब है जिससे ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधि बिल्कुल सन्तुष्ट नहीं है। उन्होंने विभाग के अधिकारीयों व जिला अधिकारी को इस बारे इत्तेलाह की लेकिन विभाग की उदासीन्ता को देखते हुए आज दिनांक 28 अप्रैल रविवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डामरीकरण का कार्य रोक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
पूर्व हात्रसंघ अध्यक्ष राजन जोशी ने कहा-
चामी अड़चाली बमन स्वाल मोटर मार्ग में बहुत सारी अनिमित्ताएँ पाई जा रही है जिसकी सूचना जिला अधिकारी व अधिशासी अभियन्ता को लिखित तौर पर दी गयी है। लेकिन अधिकारीयों द्वारा इस विषय में कोई भी सज्ञान नही लिया जा रहा है, ग्राम प्रधान चामी गणेश प्रसाद द्वारा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा की क्षेत्र में इस प्रकार गुणवता हीन कार्य कतई नहीं होने दिया जाएगा।
ग्राम प्रधान मैना मवीन जोशी ने कहां –
बहुत इस समस्या से अवगत कराने के बाद भी समस्या पूर्वत बनी हुई है। जो निंदनीय है।
प्रधान मल्काण्डे प्रकाश पाण्डे ने कहां -.
क्षेत्र की समस्याओ के लिए हम सभी एक जुट होकर लडाई लडेंगे और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाएंगे। कार्यस्थल पर अधिक संख्या में ग्रामीणों ने पहुंच कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की जिसमे राजन चंद्र जोशी, ग्रामप्रधान चामी गणेश प्रसाद, मल्काण्डे प्रकाश पाण्डे, प्रधान मैना मानवी जोशी, जगत सिंह चम्पाल, प्रेम चम्पाल, कमल किशोर, राजेंद्र चम्पाल,भागवत सिंह चम्पाल, प्रेमासिह चम्याल, कमल किशोर, राजेन्द्र चम्पाल, कैलाश पाण्डे, राजन पाण्डे, शिवदत्त पाण्डे, शेर सिंह, प्रधान हरागांव, सुरेश जोशी व अनेको ग्रामीण मौजूद रहे।