अल्मोड़ा जिले से जुडा एक बड़ा मामला सामने आ रही है यहाँ जिले मे स्थित स्याल्दे के टिटरी और बकोटियाछाना के गांव वालो ने तामाढौन-गोलना सड़क पर सोलिंग के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता नरेश उपाध्याय को ज्ञापन सौपा। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि सडक पर घटिया गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल करने की वजह से लंबे समय तक सड़क की सुविधा नहीं मिल पाएगी। इस मामले पर बात करते हुए टिटरी की प्रधान गीता देवी ने कहा कि सरकार की तरफ से विकास के लिए मिले धन का यह सरासर दुरुपयोग है, इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्माण सामग्री की जांच कर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। और चेतावनी दी कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता उपाध्याय ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है। जल्द संबंधित जेई को मौके पर भेजकर गुणवत्ता परखी जाएगा। यदि कार्य मानकों के अनुसार नहीं हो रहा है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। ज्ञापन देने वालों में जगदीश चंद्र, धीरज सिंह, प्रयाग दत्त, भगवती देवी, देवकी देवी, पूरन चंद्र आदि मौजूद रहे।