
ग्रामीणों ने जबरदस्ती जमीन कब्जाने का लगाया आरोप
- अक्रोशित ग्रामीणों ने किया कोतवाली घेराव
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा नगर से लगे बख गांव पर ग्रामीणों ने बाह्य व्यक्ति पर जबरन जमीन कब्जाने और ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया । आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर तहरीर दी ।
रविवार को नगर ने लगे गांव बख़ के ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि सैफ अंसारी ने ग्रामीण बुजुर्ग रमा देवी और पूरन से बदतमीजी कर उनके मकान के आधे हिस्से पर जबरन कब्जा कर लिया है। साथ ही घटना स्थल में पहुंचने पर आरोपी ने पीड़ित महिला और उन्हें गाली गलौच कर जान से मारने और सरे बाजार देख लेने की धमकी दी। प्रधान और ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने शैफ अंसारी पुत्र जावेद अख्तर अंसारी, निवासी धारानौला अल्मोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।