
अल्मोड़ा जिले के मेडिकल कॉलेज में 32 वर्षीय महिला को रूटीन सर्जरी के लिए मेडिकल कालेज के बेस अस्पताल में भर्ती किया गया। महिला का ऑपरेशन करने से पहले डॉक्टरों ने यह फैसला लिया कि महिला का ऑपरेशन पूरी बेहोशी में किया जाएगा।
मरीज को पूरे बेहोशी देने के लिए श्वास नली में ट्यूब डालना चिकित्सकों के लिए चुनौती पूर्ण रहा। जिसके लिए आज दिनांक 1 मार्च शुक्रवार को डॉ उर्मिला पडलिया विभाग अध्यक्षएनेस्थीसिया दिशा निदेर्शों में Video laryngoscopy intubation नमक आधुनिक विधि के माध्यम से अस्पताल में पहली बार मरीज कि श्वास नली में सफलतापूर्वक कृतिम नली डाली गयी। एनेस्थीसिया टीम जसमें असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आदित्य कुमार चौहान, डॉ कौशल पाण्डे, डॉ मनोज, डॉ अर्पित एवं सहयोगी स्टाफ शामिल रहा।