अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में लोगो को फर्जी तरीके से लोन बांटकर चूना लगा चुके बैंक प्रबंधक की गाड़ी के आगे लेटकर पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाई। दरअसल कुछ समय पहले फर्जी तरीके से लोन बांटने का मामला सामने आया था। बैंक प्रबंधक ने कमीशन लेकर लोगों को लोन बांटा। पीड़ितों के खातों में तीन लाख का ऋण दर्ज है, जबकि उन्हें सिर्फ एक लाख रुपये दिए गए। आरोप है कि प्रबंधक कई पीड़ितों से ऋण के नाम पर मोटी कमाई कर गया। जब एक लाख रुपये ऋण लेने पर पीड़ितों को तीन लाख रुपये जमा करने का नोटिस मिला तो मामले का खुलासा हुआ। जांच के बाद आरोप सच साबित होने पर बैंक प्रबंधक को निलंबित कर पीड़ितों की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आज जब पीड़ित लोग न्यायालय में पेशी के लिए पहुंचे बैंक प्रबंधक की गाड़ी के आगे लेट गए और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कराया।