अल्मोड़ा: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वेतालेश्वर मन्दिर में वैशाखी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला आज यानी 13 मई से प्रारंभ हो चुका है।
कल भण्डारा होगा आयोजित
वैशाखी मेले का आयोजन शुरू हो चुका है। 13मई को रूदाभिषेक एवं हवन तथा 14 मई को सुन्दर काण्ड एवं भण्डारा होगा। भण्डारा प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। मंदिर समिति ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वह परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में पधार कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करें तथा प्रसाद व भण्डारा ग्रहण करें। आपकी उपस्थिति से समिति को गौरव प्राप्त होगा।