अल्मोड़ा जिले में लंबे अरसे के बाद जिले में संचालित 13 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में रिक्त पड़े प्रधानाचार्य के पदों पर जल्द तैनाती होने की उम्मीद नज़र आ रही हैं। दरअसल शासन ने प्रदेश भर में संचालित आईटीआई संस्थानों में तैनात 29 फोरमैनों की प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति के निर्देश जारी कर दिए है। अल्मोड़ा के फलसीमा स्थित आईटीआई में ही महज एक प्रधानाचार्य की तैनाती है। एक प्रधानाचार्य पर वर्तमान में जिले के 14 आईटीआई के साथ ही बागेश्वर जिले के तीन आईटीआई का भी अतिरिक्त भार है। प्रधानाचार्यों की तैनाती होने से एक मात्र प्रधानाचार्य को भी अतिरिक्त कार्यभार से मुक्ति मिलेगी।
