अल्मोड़ा जिले के मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन कर कॉलेज में फैकल्टी, डॉक्टरों के रिक्त पदों पर जल्द तैनाती करने और साथ ही दो स्त्री रोग विशेषज्ञ को अटैच करने के आदेश दिए। इस बैठक के दौरान कमियों ने बताया की फैकल्टी कमी से मेडिकल कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई और मरीजों को उपचार में दिक्कत हो रही है। डॉ. सयाना ने जल्द ही फैकल्टी की तैनाती का आश्वासन दिया। उन्होंने 24 घंटे पैथोलॉजी लैब का संचालन करने के निर्देश दिए।