अल्मोड़ा विकास खंड धौलादेवी में उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन की शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के प्रथम चरण में शैक्षिक उन्नयन के संबंध में शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा की गई, जिसमें NEP 2020, निपुण भारत मिशन, FLN महत्वपूर्ण बिंदु रहे, शिक्षकों द्वारा FLN के लक्ष्य प्राप्ति हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उसके बाद संगठन की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करवाने में BEO धौलादेवी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था। समस्त निर्वाचन प्रक्रिया दो पर्यवेक्षकों की देखरेख में संपन्न हुई। एसोसिशन के इस निर्वाचन में समस्त ब्लॉक कार्यकरिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई। अध्यक्ष पद हेतु गिरिजा भूषण जोशी का निर्विरोध चुना गया और अन्य पदों में भी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष , त्रिभुवन चौधरी मंत्री ,दिनेश भट्टउपाध्यक्ष, दिनेश आर्या,राजेन्द्र बिष्ट, प्रेम गैड़ा महिला उपाध्यक्ष , मंजू नैनवालकोषाध्यक्ष कैलाश पांडे सहित कुल 21 पदों पर निर्विरोध चुने गए।पर्यवेक्षक के रुप में मनोज शर्मा एवं सुरेंद्र भंडारी रहे।