प्रस्तावित उत्तराखंड राज्य संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। यह परीक्षा 11 अगस्त की बजाए अब आठ सितंबर को होगी। एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अपरिहार्य कारण के चलते परीक्षा स्थगित हुई। परीक्षा के लिए पंजीकरण नहीं कर सके अभ्यर्थियों के लिए 14 अगस्त तक फिर से समर्थ पोर्टल खोला गया है। 25 अगस्त को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
