अल्मोड़ा जिले के द्वाराहट क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन ने मनरेगा कर्मी की उच्च स्तरीय जांच करने और ब्लॉक में कार्यरत मनरेगा कर्मी को हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार लीना चंद्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना था कि प्रशासन ने मनरेगा कर्मी की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आंदोलनकारियों ने जांच नहीं करने पर 12 फरवरी से आंदोलन करने की चेतावनी दी। यहां संगठन के अध्यक्ष मनोज अधिकारी, बीरेंद्र बजेठा, जगदीश बुधानी, चंदन नेगी, धनीराम आदि मौजूद रहे।