अल्मोड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता निर्मल रावत ने उत्तराखंड में लगातार हो रहे पेपर लीक प्रकरणों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार के नकल विरोधी दावे पूरी तरह खोखले साबित हुए हैं, और प्रदेश नकल माफियाओं का गढ़ बन गया है। निर्मल रावत ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार युवाओं को गुमराह करने में लगी है और पेपर लीक की घटनाओं पर पर्दा डाल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी ने प्रदेश की छवि पूरे देश में धूमिल कर दी है। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि सरकार और मुख्यमंत्री को इस प्रकरण में अपनी छवि बचाने की कोशिश करने के बजाय छात्रहितों को प्राथमिकता देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है और नकल माफियाओं को सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को अब अपनी जिद छोड़कर पारदर्शी जांच सुनिश्चित करनी होगी।
