उत्तराखंड राज्य में हर साल उत्तराखंड बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाएं आगामी 27 फरवरी से शुरू हो रही है। इन परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 165 केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं।शिक्षा निदेशक के मुताबिक, इस बार 10वीं में एक लाख 16 हजार 178 छात्र परीक्षा देंगे। इसमें एक लाख 14 हजार 328 संस्थागत और 1,850 व्यक्तिगत छात्र शामिल हैं, जबकि 12वीं में 94,470 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें 90,474 संस्थागत और 3,996 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं।