अल्मोड़ा मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी नगर आयुक्त रामजी शरण शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में यूज़र चार्ज और पार्किंग शुल्क अब डिजिटल तरीके से QR कोड के माध्यम से लिया जाएगा।
यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल और कैश लेस अर्थव्यवस्था के संकल्प को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।नगर निगम द्वारा लागू की जा रही इस नई व्यवस्था से नागरिकों को त्वरित, पारदर्शी और सुविधाजनक भुगतान की सुविधा मिलेगी।
प्रभारी नगर आयुक्त ने कहा कि QR कोड आधारित भुगतान प्रणाली से नकद लेनदेन की आवश्यकता कम होगी तथा राजस्व व्यवस्था और अधिक मजबूत एवं सुरक्षित बनेगी।
अब नागरिक अपने मोबाइल फोन से QR कोड स्कैन कर सीधे भुगतान कर सकेंगे।आज नगर निगम कार्यालय पहुंचकर उन्होंने इस प्रणाली के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
