अल्मोड़ा। जिले में रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। UPSC CAPF AC परीक्षा में कुल 660 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से केवल 176 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 484 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई —प्रथम पाली में सामान्य योग्यता एवं बौद्धिक क्षमता की परीक्षा हुई, द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन, निबंध एवं बोधगम्यता से जुड़े प्रश्न पूछे गए। वहीं दूसरी ओर, UKSSSC पुलिस भर्ती परीक्षा (उत्तराखंड पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी पदों के लिए) में 2184 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।
