अल्मोड़ा नगर के रानीधार क्षेत्र में बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने करीब 6 से 7 गाड़ियों के शीशे तोड़कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह उठ कर जब स्थानीय लोगो ने यह देखा तो उन्होंने इस घटना की जानकारी स्थानीय सभाषद अमित साह मोनू को दी। जानकारी प्राप्त होते ही सभाषद वहां जा कर मुआयना किया और तुरन्त पीड़ित लोगों और स्थानीय लोगों के साथ मिल कर कोतवाली अल्मोड़ा पहुंच जहां उन्होंने इस पुरे मामले की तहरीर पुलिस को दी।
सभाषद अमित साह ने कहा-
यह बड़ी घटना है जिसमें आधा दर्जन गाड़ियों को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में पुलिस को अविलम्ब कार्यवाही करते हुए इलाके के सीसीटीवी चैक करने चाहिए और दोषियों को तुरन्त पकड़ना चाहिए।
व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा-
ऐसे अराजक तत्वों की अविलंब धड़पकड़ कर पुलिस ने उन पर कार्यवाही करनी चाहिए। कहा कि ऐसे असमाजिक तत्वों को सलाखों के अन्दर होना चाहिए।
कोतवाल अरूण कुमार ने कहा-
मामले की छानबीन की जा रही है तथा अविलम्ब दोषी पकड़ में आ जाएंगे।
इस अवसर पर सभाषद अमित साह मोनू, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, कांग्रेस नगर महामंत्री संगठन वैभव पाण्डेय, ललित मोहन डालाकोटी, सलमान अंसारी, बलवंत राणा, मुकुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।