अल्मोड़ा के बल्टा गांव में आज गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग कर पैदावार जांची गयी। स्वयं जिला अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने मौक़े पर पहुंच अपनी देखरेख में यह जांची करवाई। जांच होने समाप्त होने के बाद पता लगा कि दो प्लॉटों से 9.5 किलोग्राम गेहूं का उत्पादन दर्ज हुआ। इस प्रक्रिया से प्राप्त आंकड़े प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा दावों के निस्तारण, उत्पादकता के आकलन के लिए उपयोगी होंगे।
