अल्मोड़ा जिले दिनांक 03 मार्च रविवार को चलए गए पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के 30 हजार बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छूटे बच्चों को सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। रविवार को सुबह से ही भारी बारिश के बच्चों को पोलिया ड्राप पिलाने के लिए परिजनों में उत्साह नजर आया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 653 सामान्य, 40 हाई रिस्क, 20 ट्रांजिट, सात मोबाइल बूथ में 50 हजार बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य तय था। बारिश के बाद भी 30 हजार बच्चे पोलियो ड्राप पीने बूथ पहुंचे। सीएमओ आरसी पंत ने बताया कि अगले दो दिन अभियान चलेगा। छूटे बच्चों को आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर पोलियो के खतरे से बचाने के लिए उन्हें इसकी खुराक पिलाएंगी। उन्होंने सभी अभिभावकों से बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने की अपील की।