अल्मोड़ा शहर में बढ़ रहे नशे और साइबर क्राइम को देखते हुए अल्मोड़ा कुमाऊं फास्ट न्यूज और चर्चा कॉर्नर ने शहर के छात्र छात्राओं को जागरूक करने का काम किया। अल्मोड़ा पुलिस के बताए बचने के गुर। छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हुए कई रोचक प्रश्न पूछे। सोमवार को ‘नशे से दूर शिक्षा के साथ’ अभियान के तहत जीआईसी स्कूल के छात्र छात्राओं को नशे से दूर रखने और साइबर क्राइम से बचने के गुर छात्र छात्राओं को सिखाए गए । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देऊपा द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया।
साइबर अपराध जागरूकता-
वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताते हुए सुरक्षा के अन्य तरीके बताए गए तथा इस जानकारी को अन्य लोगों तक पहुंचाकर उनको जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में वेद प्रकाश बिनवाल, दीपक तिवारी और प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश बिस्ट के साथ सैकड़ों छात्र छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे ।