बेघरों को घर दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई है। इस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अल्मोड़ा नगर निगम के 16 लोगों के नए घर बनेंगे। तीन लाख वार्षिक से कम आय वाले ऐसे लोग जिनके पास पक्का मकान नहीं है उन्हें घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जानी है। हालांकि इसके लिए अन्य शर्तें पूरी करना भी अनिवार्य है। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के पहले चरण में इन आवेदनों को स्वीकृति मिली है। शासन स्तर से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद लोगों को इसका लाभ मिल जाएगा। नगर निगम अल्मोड़ा में इसके पहले चरण में कुल 19 लोगों ने अब तक आवेदन किया है। इनमें से 16 आवेदनों को नगर निगम की ओर से स्वीकृति मिल गई है। अब इन आवेदनों को शासन स्तर पर भेजा जाएगा। इसके बाद ही लोगों को इसका लाभमिल सकेगा। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि योजना का लाभ लेने के लिए लोग ऑनलाइन या फिर नगर निगम कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं।
