मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत अल्मोड़ा जिले के कई इलाकों में अमृत कलशयात्रा निकाली गई। लोगो ने अपने घरों से चावल और मिट्टी लाकर इसे अमृतकलश में जमा किया। जिसके बाद राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों और विद्यार्थियों ने पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली। इस कलशयात्रा का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. साधना पंत ने किया। वहां एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू जोशी, डॉ. हेमंत कुमार बिनवाल, डॉ. सिद्धार्थ कुमार गौतम और डॉ. नरेंद्र प्रसाद आर्या आदि शामिल रहे।
सल्ट मे स्थित विकासखंड मुख्यालय मौलेखाल में स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं ने बाजार मे जोरो शोरो से कलशयात्रा निकली। महिलाओ के नारों से पूरा बाजार क्षेत्र गूंज उठा। इस दौरान गोविंद सिंह नेगी, दलीप सिंह भंडारी, गिरीश पुरोहित, गंभीर चंद, मनोज रावत, चंद्रमोहन सिंह रावत, पवन सिंह और अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।
द्वाराहाट मे स्थित प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआईटी) के विद्यार्थियों ने परिसर से ब्लॉक मुख्यालय तक अमृत कलश यात्रा निकाली। बीटीकेआईटी के निदेशक प्रो. केकेएस मेर और बीडीओ संतोष जेठी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहां डढोली के ग्राम प्रधान मनोज मेहरा, छात्र संयोजक हर्षित जोशी, शिवानी जोशी और डॉ. आरके पांडेय आदि रहे।
रानीखेत मे स्थित शीतलाखेत महाविद्यालय में देशभक्ति की भावना विकसित करने का आह्वान प्राचार्य प्रो. एलपी वर्मा ने किया। और इस अभियान के कार्यक्रम की शुरुआत अधिकारी डॉ. सीमा प्रिया की। इसका साचालन डॉ. मंजरी जोशी द्वारा किया गया। वहां प्रो. अनुपमा तिवारी, डॉ. दीपिका आर्या, डॉ. खीमराज जोशी, डॉ. दीपिका आर्या, डॉ. ईशान गैरोला, प्रवीण बोरा, अनुज कुमार, रमेश राम और कमल बनकोटी आदि रहे।