अब पाठकों तक डाक विभाग की ज्ञान पोस्ट योजना के तहत प्रकाशक धार्मिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक पुस्तकों को कम शुल्क में पंहुचाया जा सकेंगे। डाक अधीक्षक आरके बिनवाल ने कहा कि पूर्व में पांच किलो वजन की पुस्तक को बुक पोस्ट के जरिए भेजने पर 301 रुपये शुल्क लगता था लेकिन सामग्री अब ज्ञान पोस्ट योजना के तहत 100 रुपये शुल्क पर भेजी जाएगी। योजना के तहत 300 ग्राम वजन तक की पुस्तक सामग्री महज 20 रुपये में भेजी जा सकती है। ज्ञान पोस्ट के तहत बुक की सामग्री को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। योजना के तहत लागू शुल्क का भुगतान कर प्रकाशक और पाठक एक से दूसरे स्थान पर पुस्तकें भेजने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ज्ञान पोस्ट में न्यूनतम 300 ग्राम और अधिकतम 5000 ग्राम वजन तक की पुस्तकें भेजी जा सकती हैं।
