अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 01 जून शनिवार को नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत गॉधी पार्क चौघानपाटा से शिखर चौक, मिलन चौक होते हुए थाना बाजार, एन0सी0सी0 ग्राउण्ड तक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। वहीं, रैली से पूर्व डा0 वसुधा पंत, सदस्य, जिला गंगा समिति अल्मोड़ा द्वारा पर्यावरण सुरक्षा व वर्तमान में प्रदूषण नदियों के जलस्तर के संरक्षण को लेकर छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। वहीं, वन क्षेत्राधिकारी मोहन आर्या ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद की नदियों का जलस्तर गिर रहा है। प्रदूषण, अवैध खनन की समस्याओं ने नदियों को संकट की स्थिति में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि नामामि गंगे परियोजन न केवल गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए है बल्कि इसका लक्ष्य गंगा की सहायक नदियों को भी स्वच्छ रखना है। सहायक नदियों के जलस्तर को बढ़ाने के लिए हमें जलस्रोतों के करीब चौड़ी पत्ती की प्रजातियों के पौधों का रोपण, ट्रेंच, जल संरक्षण टैंक, परकुलेशन टैंक के निर्माण में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना होगा तभी जलस्रोतों में वृद्धि होगी। जिला परियोजना अधिकारी रंजीत द्वारा बताया गया कि हम छोटी-छोटी गतिविधियों जैसे – जब जल का प्रयोग करें, तो Tap वाटर का फ्लो कम कर दे। पानी के टैंक को भरते समय मोटर को ज्यादा समय तक न खुला छोड़े। जब भी सफर करें, उस दौरान प्रयोग की खाद्यय साम्रगी के पैकेट या रेपेर को गाड़ी से बाहर न फैंके। यदि हम इन छोटी-छोटी गतिविधियों का ध्यान रखेंगे तो निःसन्देह पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है।