उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिला प्रशासन के संरक्षण में जिला खेल कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के अंडर-19 बालक/बालिकाओं की जिला स्तरीय टेबल टेनिस और बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में आगामी 22 और 24 दिसंबर को होने जा रहा है। जिसमे अंडर-19 बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 22 दिसंबर को किया जा रहा है। वहीं, अंडर-19 बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 24 दिसम्बर को किया जा रहा है।
प्रतिभग करने के लिए जरुरी आयु –
इन दोनों प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागीयों की उम्र दिनांक 01 जुलाई, 2023 को 10 वर्ष से अधिक व 19 वर्ष से कम होनी चाहिए। अनुसूचित जाति के 19 वर्ष से कम आयु वर्ग का जनपद अल्मोड़ा का कोई भी खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकता है।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जरुरी दस्तावेज-
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी को अपने साथ आधार कार्ड, उत्तराखण्ड के मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं एक नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो साथ में लाना अनिवार्य है।
आपको बता दे की प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग के मानकों के अंतर्गत आने-जाने का यात्रा किराया साधारण बस, वास्तविकता के आधार पर टैक्सी किराया (जहाँ बस संचालित नही होती है) और भोजन भत्ता/निःशुल्क आवास सुविधा व अनुसांगिक व्यय प्रदान किया जायेगा। प्रतिभाग करने वाली खिलाड़ी को प्रतियोगिता के आयोजन से एक दिन पूर्व हे.न.बहु. स्पोर्टस स्टेडियम अल्मोड़ा पहुँचकर अपनी उपस्थिति देना अनिवार्य है। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेगें। खिलाड़ी को प्रतिभाग कराने हेतु खण्ड शिक्षाधिकारी, ब्लॉक खेल समन्वयक को आदेशित करना होगा। प्रतिभागी की सूचना दिनांक 21 दिसम्बर, 2023 तक टेबल टेनिस /बॉक्सिंग प्रशिक्षक के मोबइल नम्बर 8057316869, 8755792298, 8954272878 व कार्यालय की ई-मेल आई. डी. districtsportsofficeralmora @gmail.com पर देने का कष्ट करें।
नोट: किसी भी अपरिहार्य कारणों से प्रतियोगिता आयोजन की तिथि में परिर्वतन किया जा सकता है।
