जिला महिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन चार दिन बाद आखिरकार शुक्रवार को दुरुस्त कर दी गई, जिससे गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को बड़ी राहत मिली। मशीन ठीक होते ही अस्पताल में जांच के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी।हवालबाग, लमगड़ा, धौलादेवी, जैंती, सेराघाट, सोमेश्वर समेत कई दूरदराज के इलाकों से महिलाएं अल्ट्रासाउंड कराने के लिए अस्पताल पहुंचीं। दिनभर में 30 से अधिक महिलाओं की जांच की गई। इनमें कई ऐसी महिलाएं भी थीं, जिन्हें मशीन खराब होने के कारण पहले जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
