
अल्मोड़ा: उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड और अल्मोड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 24 मई से U19 क्रिकेट लीग का शुभारंभ हल्द्वानी स्तिथ GNG ग्राउंड में हुआ। पहला मैच मेहरा स्पोर्ट्स अल्मोड़ा व अल्मोड़ा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया।
सर्वक्षेष्ठ खिलड़ियों का चयन U19 डिस्ट्रिक्ट लीग के लिए होगा

अल्मोड़ा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन पर अपने सारे विकेट गवा दिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहरा स्पोर्ट्स ने 16 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मेहरा स्पोर्ट्स की ओर से अमन बिष्ट ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच नैतिक पांडेय रहे जिन्होंने 4 विकेट और 37 रन बनाए। बता दें कि टूर्नामेंट में जिले की 5 टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस टूर्नामेंट से सर्वक्षेष्ठ खिलड़ियों का चयन U19 डिस्ट्रिक्ट लीग के लिए होगा।