अल्मोड़ा जिले में भैंसियाछाना के कनारीछीना, हटोला निवासी दो युवकों राजेंद्र सिंह और पुष्कर सिंह की भवाली में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की रुद्रपुर में एक कंपनी में काम करने वाले राजेंद्र अपने छोटे भाई के जनेऊ संस्कार में शामिल होने अपने साथी पुष्कर के साथ बाइक से तीन दिन पूर्व गांव लौटा था। घर में खुशी का माहौल था और परिजनों के साथ नाच-गाने के साथ उसने भाई का जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम संपन्न कराया। शुक्रवार को दोनों साथी नौकरी के लिए वापस लौटे। परिजनों ने दोनों को हंसी-खुशी विदा किया। लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं था कि दोनों हमेशा के लिए उन्हें अलविदा कर हमेशा के लिए उनसे दूर हो जाएंगे। घर से 97 किमी दूर भवाली के पास सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। जिस घर और गांव में एक दिन पूर्व जश्न का माहौल था, अब वहां मातम पसरा है। बड़े भाई की मौत से छोटा भाई सदमे में है। मां बदहवास है तो पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण भवाली रवाना हुए।
