अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे तहसील से जुड़ा एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां वल्मरा-कैहड़गांव सड़क पर एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में वाहन में सवार चालक सहित एक अन्य युवक की मौत हो गई। घटना का पता चलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानिए पूरा मामला-
मिली हुई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीते बृहस्पतिवार को देर रात चालक विजय सिंह उम्र 35 साल निवासी सुनोली मोहलिया अपनी पिकअप संख्या यूके 03 सीए 1820 से अपने सहयोगी त्रिलोक राम उम्र 26 साल निवासी तामाढौन को उसके घर छोड़ने जा रहा था। तभी इसी बीच सड़क की कच्ची मिट्टी में धंसने की वजह से पिकअप पलट गयी और दोनों उसके नीचे दब गए। दूसरे दिन शुक्रवार सुबह लोगों की नजर सड़क से नीचे पलटे वाहन पर पड़ी। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो दोनों वाहन के नीचे दबे मिले और उनकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों शवों को रेस्क्यू किया। पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपे गए।