उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) और सहयोगी संगठनों की पहल पर प्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों पर 20 और 21 सितंबर को दो दिवसीय संवाद आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों की भागीदारी रहेगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपपा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि राज्य आज कई गंभीर संकटों से जूझ रहा है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार की उपेक्षा के चलते हिमालय विनाश की ओर बढ़ रहा है, खेती-बाड़ी चौपट हो चुकी है, स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है और बेरोजगारी व महंगाई से आमजन परेशान हैं। इस संवाद में जल-जंगल-जमीन, रोजगार, शिक्षा, संस्कृति और राज्य के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। जनकवि बल्ली सिंह चीमा, उपपा के केंद्रीय प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, नरेश नौड़ियाल सहित कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष नारायण राम, किरण आर्या, गोपाल राम, वसीम अहमद, मोहम्मद साकिब, राजू गिरी और पूजा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
