बीती 10 मई को राजस्व क्षेत्र लखनी निवासी रेवती देवी उम्र 85 वर्ष बुज़ुर्ग महिला के साथ लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को बैजनाथ पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए लूटी गई धनराशि व सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पहले यह मामला राजस्व पुलिस के पास था। बाद में रेग्युलर पुलिस को सौंपा गया। दरअसल बुज़ुर्ग महिला ने बीती 10 मई को पुलिस को तहरीर सौपते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट कर उनके कान के कुंडल व मोबाइल एवं ₹10000 लूट लिए। इसके बाद राजस्व पुलिस ने 309 (6) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। गंभीर प्रकृति का अपराध होने के कारण विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हुई। एसपी चंद्रशेखर घोडके के निर्देश के बाद जांच टीम गठित की गई। इसके बाद टीम ने बागेश्वर, कपकोट बैजनाथ, गरुड़ क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। जिसके चलते पुलिस को 29 मई को विशाल अधिकारी को घटना में लूटे गए मोबाइल सहित कपकोट से और 30 मई को दोसरा आरोपी देवेंद्र कुमार उर्फ बब्लू को कौसानी क्षेत्र से लूट की घटना में लूटी गई धनराशि व संपत्ति सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
