सिमली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। थराली से लगभग दो किलोमीटर आगे सुनला के पास खड़े पिकअप लोडर से दो बाइक सवार टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों युवक अलग-अलग बाइकों पर कुलसारी से थराली की ओर जा रहे थे। रास्ते में खड़े लोडर से पहले एक बाइक सवार टकराया और कुछ ही देर में दूसरी बाइक भी उसी से जा भिड़ी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल राहुल रावत (23) को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, दूसरे युवक गोविंद (32) पुत्र स्व. लच्छी राम का इलाज सीएससी थराली में जारी है।
