अल्मोड़ा पुलिस ने सल्ट में 31 किलो गांजे के साथ दो लोगों को पकड़ा है जबकि उनका तीसरा साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी कार को सीज किया
पुलिस के अनुसार सल्ट के नैल कमान तिराहे पर चेकिंग के दौरान कार संख्या यूपी 11 डब्लू 2700 को रोककर उसकी तलाशी ली गई। कार में सवार दो लोगों सचिन सक्सेना (42) निवासी मुरादाबाद और रघु उर्फ रघुवर सिंह (52) निवासी सल्ट अल्मोड़ा के कब्जे से 31.600 किलो गांजा बरामद हुआ जबकि कार में सवार उनका साथी मुरादाबाद निवासी ज्ञानी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनका वाहन सीज कर दिया है। एसएसपी रचिता जुयाल ने बताया कि फरार आरोपी की खोजबीन की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत में छोड़ा नहीं जाएगा।
पुलिस टीम-
टीम में एसआई मनोज कुमार,कांस्टेबल रवि प्रताप, मोहम्मद मंसूर, मनमोहन सिंह शामिल रहे।