अल्मोड़ा नगर के बीचोबीच बनी तुला राम जोशी सड़क की बदहाली लोगो की परेशानियों का सबब बन रही है। सड़क का डामर उखड़ने की वजह से यहां बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसके चलते दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। नगर के ढूंगाधारा, बढ़डौंटी सहित अन्य हिस्सों को जोड़ने वाली तुला राम जोशी सड़क गड्ढों से पटी है, इससे यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों के कारण वाहन रपटने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। यहां तक कि गड्ढों में पानी भरने से पैदल आवाजाही भी बमुश्किल हो रही है। इस सड़क से मरीज जिला और महिला अस्पताल पहुंचते हैं। परिजन मरीजों और गर्भवतियों को खतरे के बीच अस्पताल पहुंचाने के लिए मजबूर हैं। क्षेत्र के लोगों ने कई बार सड़क सुधारीकरण की मांग की, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई।