जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबंधन समिति और शासी परिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र को सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी न्यास निधि से शिक्षा विभाग में अस्थायी शिक्षक नियुक्त किए गए थे, जिसके सकारात्मक नतीजे स्कूलों में देखने को मिले हैं। डीएम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए रानीखेत, द्वाराहाट, दन्या और लमगड़ा क्षेत्रों में कुल 62 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए पुलिस विभाग को उपयुक्त स्थानों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि निगरानी व्यवस्था और अधिक प्रभावी हो सके।
