अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे पर शनिवार रात करीब 12 बजे बागेश्वर से आ रहा खड़िया से भरा ट्रक सोमेश्वर के पास निर्माणाधीन कलमठ में धंस गया। जिसके चलते हाईवे पर आठ घंटे तक दो किमी लंबा जाम लगा रहा। सड़क के दोनों ओर ट्रक, रोडवेज और केमू बस सहित सैकड़ों वाहन फंसे रहे। आवाजाही पूर्ण रूप से ठप रही। यात्रियों और वाहन चालकों को कड़ाके की ठंड के बीच वाहनों में बैठकर रात बितानी पड़ी। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह कलमठ में मिट्टी भरकर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कराई लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी। यात्री और वाहन चालक राहत मिलने की उम्मीद लगाए रहे, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। पुलिस की तरफ से बुलाई गई जेसीबी की मदद से भी फंसे ट्रक को बाहर नहीं निकाला जा सका। इन हालात में यात्रियों और वाहन चालकों को पूरी रात कड़ाके की ठंड में वाहनों में बैठकर आवाजाही शुरू होने का इंतजार करना पड़ा। रविवार सुबह आठ बजे के करीब अल्मोड़ा से क्रेन मंगाकर ट्रक को कलमठ से बाहर निकाला गया।
