अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां ट्रक चालक यूनियन ने चालकों के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीते शनिवार को ट्रक चालकों और मालिकों की लोधिया स्थित कार्यालय में बैठक हुई। इस बैठक में ट्रक चालकों ने पुलिस और आरटीओ कार्यालय पर चेकिंग के नाम पर लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाया। चेकिंग के नाम पर किए जारहा उत्पीड़न बंद नहीं होने पर एक नवंबर से वाहनों का संचालन बंद करने की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि देर रात तक चालकों को वाहन चलाना पड़ता है। ऐसे में कई बार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सामग्री लोडिंग-अनलोड़िग के वक्त भी चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो समस्त ट्रक चालक एक नवंबर से वाहन चलाना बंद कर देंगे। यहां मनोज, नीरज, दीपक, बब्लू, ललित, जगदीश, गणेश, कुंदन, अर्जुन सिंह, गोपाल, नवीन, किशन, महेंद्र, कमल नेगी, संजय कुमार, कुबेर, मोहन, केवल, धीरज, दीपू, कमल तिवारी, आंनद, त्रिलोक सिंह, रमेश, कमल नाथ, बालकिशन, विनोद, भुवन, बालम, दीपक पांडे आदि ट्रक चालक मौजूद रहे।
