अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में एकमात्र तैनात ईएनटी विशेषज्ञ के अवकाश पर चले जाने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यहां नाक, कान, गले का उपचार ठप था। जिसके चलते इलाज के लिए उन्हें अन्य अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही थी। अब 22 दिन के लंबे इंतजार के बाद जा ईएनटी विशेषज्ञ के अवकाश से लौटने पर जब नाक, कान, गले का उपचार शुरू हुआ तो मरीजों को इससे राहत मिली है। अब मरीजों को दूसरे अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जिला अस्पताल में हर रोज 40 से अधिक मरीज नाक, कान, गले की दिक्कत लेकर पहुंच रहे थे। चिकित्सक न होने से मजबूरन उन्हें सात किमी दूर बेस या निजी अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही थी। शनिवार को ईएनटी विशेषज्ञ के अवकाश से लौटने पर इलाज शुरू हुआ है। उनके अवकाश से लौटते ही यहां मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले ही दिन ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. एचसी गड़कोटी ने 52 मरीजों का इलाज किया।