अल्मोड़ा आज एसएसपी देवेन्द्र पींचा, द्वारा जनपद में नियुक्त प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक का स्थानान्तरण जनपद उधमसिंहनगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश कुमार यादव का स्थानान्तरण जनपद पिथौरागढ़ एवं निरीक्षक अजय लाल साह का स्थानान्तरण जनपद बागेश्वर होने पर उक्त अधिकारियों को विदाई देने हेतु पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में विदाई समारोह का आयोजन किया , विदाई समारोह में एसएसपी ने स्थानान्तरित अधिकारियों के जनपद नियुक्ति के दौरान किये गये कार्यो की सराहना करते हुए नई जिम्मेदारियों का उच्च मनोबल एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से निर्वहन करने हेतु शुमकामनाएं दी विदाई समारोह में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव टम्टा, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, निरीक्षक अशोक धनकड़ (वाचक) द्वारा सभी स्थानान्तरित पुलिस अधिकारियों के कार्यशैली व प्रभावी पुलिसिंग की प्रशंसा करते हुए उनके साथ कार्य करने के अनुभव को साझा कर नव नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं दी गयी। विदाई समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन अपर उ0नि0 दामोदर कापड़ी, पुलिस लाईन अल्मोड़ा द्वारा किया गया। विदाई समारोह में सीएफओ नरेन्द्र कुंवर, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, आशुलिपिक महेश कश्यप, आंकिक पुष्पा भट्ट, प्रधान लिपिक हीरा सिंह, थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी, उ0नि0 देवेन्द्र नेगी, उ0नि0 सौरभ कुमार भारती, पीआरओ सहित पुलिस कार्यालय के अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।