अल्मोड़ा: दिनांक 19.06.2023 से दिनांक 24.06.2023 तक निरीक्षक बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में एसडीआरएफ सरियापानी अल्मोड़ा द्वारा एसएसबी के अधि० / कर्म० को आपदा राहत एवं बचाव कार्य का सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एमएफआर, सीएसएसआर, रोप रेस्क्यू में रेपलिंग, क्लाइंबिंग, रिवर क्रासिंग व विक्टिम को खाई से निकालने आदि का अभ्यास व डेमोस्ट्रेशन दिया गया।
एसडीआरएफ टीम में निम्नलिखत अधि० / कर्म० रहे उपस्थित
1.निरीक्षक बालम सिंह बजेली
2.उप निरीक्षक राजेश जोशी
3. ए०एस०आए० रवि रावत
4.हे० कनि० हरीश सिंह
5.हे0 कनि० नवीन कुंवर
6.कनि0 राकेश चन्द्र
7. कनि० रविन्द्र चन्द्र
8. चालक जीवन फर्तियल
