अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से आरतोला-जागेश्वर मार्ग पर बीते पांच दिन से बंद चल रही आवाजाही जल्द शुरू होने की उम्मीद है। ऋण मोक्षमी मंदिर के पास धंसी सड़क पर सुरक्षा दीवार लगाने का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि एक-दो दिन में काम पूरा कर सड़क आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी।फिलहाल जागेश्वर धाम जाने वाले लोग दो शटल से आवाजाही कर रहे हैं। सड़क बंद होने से धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी आई है।
