अल्मोड़ा नगर में उत्तराखंड पेयजल संसाधन निगम की तरफ से नगर में सीवर लाइन का काम शुरू किया जा रहा है। अल्मोड़ा में शिखर होटल से जाखनदेवी-आरामशीन तक तीसरे फेज का काम किया जाना है। जिसके चलते प्रशासन की तरफ से निर्माण कार्य के दौरान मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। दोपहिया वाहनों के लिए व्यवस्था विधिवत रहेगी। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक नगर में शिखर तिराहे से जाखनदेवी-आरामशीन तक सीवर लाइन बिछाने का काम किया जाना है। इस काम को पूरा होने में करीब एक महीने का समय लग सकता है। इस अवधि में मार्ग से वाहनों की आवाजाही संभव नहीं हो पाएगी। एसडीएम ने बताया कि इस सबंध में जनप्रतिनिधियों, व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, होटल एसोशिएसन के साथ हुई बैठक में शीतावकाश के दौरान सीवर लाइन बिछाने की बात पर सहमति बनी थी। सहमति के आधार पर विभाग की ओर से दो जनवरी से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। निर्माण कार्य आरामशीन से शुरू होकर शिखर तिराहे के पास खत्म होगा।