
कुमाऊं को गढ़वाल से जोड़ने वाले प्रमुख रानीखेत-खैरना-रामनगर स्टेट हाईवे पर मौलेखाल में रानीखेत-खैरना-रामनगर स्टेट हाईवे पर 25 दिन बाद आवाजाही शुरू हुई है। छह जुलाई को भारी बारिश के बाद उफान पर आया पन्याली नाला मोहान के पास बने ब्रिटिशकालीन पुल को बहा ले गया। पुल बहने से इस हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। ऐसे में रानीखेत, भतरौंजखान, कर्णप्रयाग, बद्रीनाथ अन्य स्थानों के लिए वाहन, पर्यटक और यात्री वैकल्पिक मार्ग चिमटाखाल से आवाजाही कर रहे थे। लोनिवि ने यहां 50 लाख रुपये से 30 मीटर लंबे वैली ब्रिज का निर्माण किया। बृहस्पतिवार को सल्ट विधायक महेश जीना और डीएम विनीत तोमर ने पूजा-अर्चना कर विधिवित तरीके से इसका शुभारंभ किया।