
अल्मोड़ा जिले में वीकेंड के दिनों उमड़ रही पर्यटकों आमद में तीन गुना तक इजाफा हो रहा है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान से लोग यहां पहुंच रहे हैं। इन दिनों जागेश्वर, चितई, कसारदेवी, कटारमल आदि पर्यटकों से गुलजार है। जिसके चलते आज दिनांक 18 मई शनिवार को बड़ी संख्या में यहां पर्यटक पहुंचे जिसके कारण अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे मे पेटशाल के पास जाम की स्थिति पैदा हो गई। इससे सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। देखते ही देखते सड़क के दोनों और सैकड़ों वाहन जमा हो गए। लोग गर्मी और उमस के बीच एक घंटे तक वाहन में ही बैठकर जाम खुलने का इंतजार करते रहे। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा।