अल्मोड़ा नगर के जीजीआईसी के पास से लोअर माल रोड को जोड़ने वाली लिंक रोड पर खड़े दोपहिया, चारपहिया वाहनों की वजह से यहां आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते यहां से गुज़रने वाले चलको, स्थानीय लोगों स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं और ड्यूटी जा रहे कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी रूट पर टैक्सी स्टैंड भी है। इस कारण यहां टैक्सियों का भारी दबाव रहता है। यात्रियों की भी काफी भीड़ रहती है। इस रूट पर पार्किंग है लेकिन क्षमता कम होने के कारण अधिकतर वाहन सड़क किनारे बेतरतीब खड़े रहते हैं। इस कारण इस मार्ग पर आए दिन जाम लगता है।
